मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर में घने धुंध का येलो अलर्ट जारी, हल्की बारिश की संभावाना
Nov 13, 2024, 14:39 PM IST
Shimla Weather: हिमाचल प्रदेश में 2 अक्टूबर के बाद से अब तक बारिश नहीं हुई. वही 11, 12 नवंबर को हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस से भी खासा असर नहीं देखने को मिला. हालांकि प्रदेश के मंडी, बिलासपुर में घनी धुंध का येलो अलर्ट जारी हुआ है. ऐसे में लोगों को धुंध से तीन-चार दिन तक राहत नहीं मिलेगी. जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 15,16 नवंबर को पश्चिम विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इससे 15 और 16 नवंबर को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल स्पीति की अधिक ऊंची चोटियों पर हिमपात और बारिश हो सकती है. वहीं, अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि WD ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं है. इसलिए अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है. IMD ने आज 3 जिले मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर में घनी धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि धुंध की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे गिर जाएगी.