Shimla Winter Carnival 2023 के लिए सज गई राजधानी शिमला, यहां देखें एक झलक
पूनम Dec 24, 2023, 17:13 PM IST Shimla Carnival: शिमला विंटर कार्निवल की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और शिमला नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं. 25 से 31 दिसंबर तक होने वाले कार्निवल का उद्घाटन 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. कार्निवल के आयोजन को लेकर प्रशासन और नगर निगम में बैठकों का आयोजन लगातार जारी है.