Shoolini Mela Video: राज्य स्तरीय शूलिनी मेला के दूसरे दिन ठोडा नृत्य रहा मुख्य आकर्षण का केंद्र
Jun 22, 2024, 19:00 PM IST
Shoolini Mela 2024: राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के दूसरे दिन आज ठोडा नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. विलुप्त होते जा रहे ठोडा नृत्य को बचाए रखने के लिए हर साल शूलिनी मेले में यह बड़े स्तर पर आयोजित किया जाता है. इस बार प्रतियोगिता में तीन टीमों ने भाग लिया है. यहां देखिए ठोडा नृत्य का वीडियो.