श्रद्धा मर्डर केस जुड़ा सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बैग ले जाते हुए नजर आ रहा आफताब
Nov 19, 2022, 17:26 PM IST
Video: दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा मर्डर केस ने इन दिनों सबका दिल दहलाकर रखा है. राजधानी में एक लड़की की इतनी निर्मम हत्या से हर किसी की रूंह कांप उठी है. आफताब नाम के लड़के ने श्रद्धा का गला दबाकर उसकी लाश के 35 टुकड़े कर दिए और फिर उन्हें एक-एक कर लगातार 18 दिन तक महरौली के जंगलों में फेंकता रहा. पुलिस भी इस केस में आए दिन कई खुलासे कर रही है. इस बीच एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक लड़का देर रात कंधे पर बैग लेकर कहीं जाते हुए नजर आ रहा है, जिसे आफताब ही बताया जा रहा है.