Hemkund Sahib Video: श्री हेमकुंड साहिब व लक्ष्मण लोकपाल के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
Hemkund Sahib: चमोली श्री हेमकुंड साहिब व लक्ष्मण लोकपाल के कपाट ठीक 1 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं. कपाट बंदी के मौक़े पर पांच हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. हेमकुंड साहिब की यात्रा इस बार रिकॉर्ड तोड़ चली है. दो लाख श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब में इस बार मत्था टेका है. श्री हेमकुंड साहिब के कपाट की बंद की प्रक्रिया सुबह से ही शुरू हो गई थी. सुबह ठीक 10 बजे सुकमणी का पाठ हुआ और 11बजकर 15 मिनट पर शब्द कृतन शुरू हुआ. वहीं, 12बजकर 30 मिनट पर इस साल की यात्रा की अंतिम हरदास हुई और 12 बजकर 45 मिनट पर गुरु ग्रन्त साहिब से हुक्मनाम लाया गया.