नैनादेवी सीट से BJP उम्मीदवार रणधीर शर्मा ने जीत के बाद कही ये बात
Fri, 09 Dec 2022-5:39 pm,
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जहां इस बार कांग्रेस पार्टी ने बाजी मारी है तो वहीं कांग्रेस के 40 विधायक व भाजपा के 25 विधायक चुनकर सदन में जाएंगे. वहीं बिलासपुर के नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा उम्मीदवार रणधीर ने जीत हासिल कर कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल ठाकुर को 171 मतों से हराया. वहीं नैनादेवी से नवनिर्वाचित विधायक रणधीर शर्मा ने कहा की माता नैनादेवी के आशीर्वाद व कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही नतीजा है कि उन्होंने जीत हासिल की है. वहीं रणधीर शर्मा ने कहा कि इस बार भाजपा विपक्ष में है और वह विपक्ष की भूमिका अदा करते हुए नैनादेवी क्षेत्र से जुड़े ग्रामीण मुद्दों व रोजगार के मुद्दों को सदन में उठाएंगे और नैनादेवी के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.