पंजाब का Shubman Gill बना ‘Spider-Man’! देखें कैसे मज़े कर रहे हैं भारतीय क्रिकेटर

राजन नाथ May 19, 2023, 11:16 AM IST

Shubman Gill at Spider Man Across the Spider Verse trailer launch video: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल को अक्सर अपनी बल्लेबाजी करके सुर्ख़ियों में रहते हैं लेकिन आज कल वह 'स्पाइडर मैन' के तौर पर देखे जा रहे हैं. हाल ही में पवित्र प्रभाकर के रूप में स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स (Spider-Man: Across the Spider-Verse) के हिंदी और पंजाबी संस्करणों के लिए अपनी आवाज देने वाले शुभमण गिल फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने एक कार की छत पर स्पाइडी पोज़ मारकर लोगों का ध्यान खींचा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link