Punjab News In Hindi: 25 जुलाई की जगह 5 जुलाई को बंद होगा सिंघावाला टोल प्लाजा, टोल कर्मचारीयों ने घेरी पंजाब सरकार
Jul 03, 2023, 15:07 PM IST
Punjab News In Hindi: मोगा-बाघापुराना रोड पर स्थित सिंघावाला टोल प्लाजा अब 25 जुलाई की जगह 5 जुलाई को बंद होने की खबर सामने आ रही है. इस बात की जानकारी बाघापुराना विधायक अमृतपाल सुखानंद ने दी है. एक तरफ जहां लोग सिंघावाला टोल प्लाजा के बंद होने से खुश है, वहीं दूसरी तरफ टोल प्लाजा बंद होने की खबर सुनते ही टोल कर्मचारीयो में निराश का आलम दिखा. उन्होंने कहा कि रोजगार देने की बात करने वाली पंजाब सरकार खुद ही रोजगार छीन रही है, वीडियो देखें और जाने..