Sirmaur Landslide: सिरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग 707 फिर बंद, सड़कों पर गिरे बड़े-बड़े पत्थर
Aug 14, 2024, 13:52 PM IST
Sirmaur Landslide: सिरमौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पिछले कई घंटे से बंद है. जिसके वजह से आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 2 बजे शिलाई के समीप उतरी में बड़ी मात्रा में बड़े बड़े पत्थर और मलबा सड़क पर आया. यहां पहाड़ से बड़ी मात्रा में बहुत बड़े साइज के पत्थर सड़क पर आ गिरे हैं. जिनको मैन्युअल हटाना संभव नहीं है. मशीनों से भी इन पत्थरों को हटाने में काफी समय लगेगा. लिहाजा सड़क मार्ग अभी और कई घंटे बंद रहने के आसार हैं. लोगों की परेशानी का कारण यह है कि आजकल ऑफसीजन सब्जियों और टमाटर का सीजन चला हुआ है, लेकिन सड़क मार्ग बंद होने से यात्री वाहन और अन्य वाहन जहां के कहां खड़े हैं. टमाटर सहित नगदी फसलों की ढुलाई ठप्प हो गई है.