Skating Video: शीशे पर स्केटिंग का ये वीडियो देख आपका भी करेगा शिमला घूमने का मन
पूनम Dec 18, 2023, 14:39 PM IST Himachal Pradesh Skating: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में आज से स्केटिंग सेशन शुरू हो गए हैं. फिलहाल ये सेशन सुबह 8 से 10 बजे तक ही लगेंगे. पहले दिन यानी आज लगभग 25 युवाओं ने इस सेशन में हिस्सा लेकर स्केटिंग का आनंद लिया. स्केटिंग का ये वीडियो देख आपका भी शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में जमी बर्फ की परत पर स्केटिंग का मन करने लगेगा.