Snake Video: गाड़ी को पार्क करते वक्त अच्छे से करें लॉक, वरना हो सकती है ऐसी घटना!
Una Video: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में एक कार एजेंसी में कार के डैशबोर्ड में जहरीला सांप छुपकर बैठा हुआ था. जब मैकेनिक उसे खोलने की कोशिश करने लगे तो सांप को देखे जाने के बाद सभी के होश उड़ गए. ऐसे में लोगों ने तुरंत समय पर स्नेक कैचर दामिनी को इसकी सूचना दी गई और दामिनी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया. इस दौरान वहां पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी इकट्ठी हो गई क्योंकि कार के डेश बोर्ड से सांप को निकालना काफी मुश्किल था काफी लंबे रेस्क्यू चलने के बाद कार के डैशबोर्ड को खोला गया और सड़क पर रखा गया इसके बाद दामिनी ने सांप को रेस्क्यू कर पकड़ा.