Snake Video: ऊना में स्कूटी की सीट में मिला सांप, इस शख्स को नहीं लग रहा सांप से डर!
Jul 16, 2024, 14:52 PM IST
Una Snake Video: बरसात के मौसम में अक्सर पानी और बाढ़ के साथ सांप घरों में सड़कों पर आ जाते हैं. ऐसे में हिमाचल के ऊना में स्कूटी की सीट में छुपकर जहरीला सांप बैठा था. जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली तो स्नेक कैचर ने जहरीले सांप को पकड़ा और बिना डरे आराम से सांप को पकड़ कर ले गया. देखें वीडियो..