Manali Snowfall Video: मनाली में हुई साल की पहली बर्फबारी, वीडियो में देखें खूबसूरत नजारा
Jan 31, 2024, 11:52 AM IST
संदीप सिंह/मनाली Snowfall Video: मनाली में बीती शाम साल की पहली बर्फबारी देखने को मिली. पिछले कुछ घंटों में मनाली, सोलंग वैली, कोठी, गुलाबा, अटल टनल रोहतांग में खूब बर्फबारी हुई है. फिलहाल मनाली सहित निचले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. बता दें, बीती शाम अटल टनल के दोनों छोर के क्षेत्रों में बर्फबारी होने से सड़क पर फिसलन बढ़ गई, जिसकी वजह से सैंकड़ों की संख्या में सैलानी फंस गए, जिन्हें देर रात सुरक्षित मनाली लाया गया.