Snowfall Video: समुद्रतल से 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा में हो रही खूब बर्फबारी
पूनम Nov 30, 2023, 17:52 PM IST संदीप सिंह/मनाली: समुद्रतल से 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे में सालभर बर्फ होती है, इसीलिए यह दर्रा सैलानियों की पहली पसंद माना जाता है. मनाली आने वाला हर सैलानी रोहतांग दर्रे पर कड़ाके की ठंड के बीच बर्फबारी का मजा लेने पहुंचता है. ऐसे में खराब मौसम के चलते रोहतांग दर्रा पिछले दो दिनों से सैलानियों की आवाजाही के लिए बंद है, वहीं मनाली प्रशासन ने रोहतांग दर्रे का जायजा लेने के बाद इसे सैलानियों के लिए खुला रखना है या बंद, इसकी रिपोर्ट डीसी कुल्लू को भेजी है.