Snowfall Video: मंडी जिला के शिकारी माता मंदिर में 2 घंटे हुई स्नोफॉल, वीडियो देख हर कोई दंग
पूनम Oct 16, 2023, 18:26 PM IST Snowfall Video: हिमाचल प्रदेश में मौसम (Himachal Pradesh Weather) का मिजाज बदलने लगा है. प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall In Himachal Pradesh) होनी शुरू हो गई है. मंडी जिला की सिराज घाटी में 3359 मीटर की ऊंचाई पर पांडवों द्वारा बनाए गए शिकारी माता मंदिर (Shikari Mata Temple) की चोटी पर लगातार 2 घंटे बर्फबारी (Snowfall In Shikari Mata Temple) हुई, जिसका वीडियो (Snowfall Video) भी सामने आया है.