Snowfall Video: अटल-टनल के साउथ पोर्टल में हो बर्फबारी, वीडियो में देखें दिलकश नजारा
Mar 13, 2024, 18:52 PM IST
Snowfall Video: मार्च की शुरुआत के साथ ही हल्की गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया. उत्तर भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह शाम की ही ठंड़ महसूस होती है. वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो यहां अभी भी कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है. अटल-टनल में इस समय खूब बर्फबारी हो रही है.