Snowfall Video: सिरमौर की चोटियों पर तीसरा हिमपात होने से किसानों और बागवानों के चेहरों पर आई खुशी
Feb 25, 2024, 13:00 PM IST
Snowfall Video: सिरमौर जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्र चूड़धार, हरिपुरधार और नोहराधार की चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है. इस क्षेत्र में यह तीसरी बर्फबारी है जो खेतों में खड़ी फसलों और फलदार पौधों के लिए अमृत मानी जा रही है. बर्फ पड़ने से खेतों और फलदार पौधों में लगे कीट पतंगे नष्ट हो जाते हैं, जबकि पौधों की जड़ों के लिए बर्फ सर्वोत्तम खाद मानी जाती है, लिहाजा दिसंबर और जनवरी माह में बर्फ ना पढ़ने से निराश किसानों में आशा की किरण लौट आई है. बर्फबारी की यह तस्वीर नोहराधार और हरिपुरधार क्षेत्र की है.
(इनपुट: ज्ञान प्रकाश/पांवटा साहिब)