Solan Video: हिमाचल प्रदेश के सोलन में पांच नशा मुक्ति केन्द्रों पर लटका ताला, जानें वजह
Nasha Mukti Kendra Video: युवा पीढ़ी का नाश कर रहा है. जिसका लाभ नशा मुक्ति केन्द्र खोलने वाले उठा रहे थे. जिला सोलन में निजी क्षेत्र में कुल 22 नशा मुक्ति केन्द्र थे. जिनमें लगातार अनियमितताओं की सूचना मेंन्टल हैल्थ अथॉरिटी , स्वास्थ्य विभाग एंव पुलिस को मिल रही थी. हाल ही में परवाणु में नशा मुक्ति केन्द्र से पंद्रह के करीब लड़कियां भाग गई थीं. उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें यहां भी नशा दिया जाता था. जिसके बाद मेंन्टल हैल्थ, स्वास्थ्य विभाग, व पुलिस ने सामूहिक निरिक्षण किया, जिसके बाद जिला में अनियमितताएं पाये जाने वाले पांच नशा मुक्ति केन्द्रों को बंद कर दिया गया है, इनमें से चार परवाणु व एक नालागढ़ का है.