Solan Higway Lanslide Video: NH 5 में कालका-शिमला मार्ग पर हुआ लैंडस्लाइड, बाल- बाल कुचलने से बची कार
Jul 07, 2023, 18:13 PM IST
Solan Higway Lanslide Video: आज सुबह सोलन के कसौली में दत्यार के पास भूस्खलन हुआ. NH 5 मे कालका शिमला मार्ग पर अचानक से पहाड़ भुरभुरा के नीचे गिर पड़ा। पहाड़ गिरते वक्त रुट पर कई गाड़ियां मौजूद थी, जिसमें से कुछ गड़ियां बाल बाल कुचलने से बची. इस हादसे में किसी को कोई भी चोट नहीं आई है, वीडियो देखें और जानें..