Solan Highway Landslide: राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 के पास हुआ लैंडस्लाइड, दोनों तरफ लगा लंबा जाम
Jul 05, 2023, 19:00 PM IST
Solan Highway Landslide: परवाणु - शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर मुकाम दत्यार के समीप लैंडस्लाइड होने की वजह से राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 अवरूद्ध हो गया है. राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर दोनों तरफ लंबा जाम लगा जिससे लोगों को बेहद परेशानी का सामने करना पड़ रहा है. जेसीबी मशीन से मलवा हटा कर सड़क को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है, वीडियो देखें और जाने ..