Solan-Shimla highway Landslide news: ड्राइवर की सूझ-बूझ, बाल बाल बचा कार चालक, देखें वीडियो
Jul 08, 2023, 16:52 PM IST
Solan-Shimla highway Landslide video, Himachal Pradesh Weather news in Hindi Update: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कई इलाके प्रभावित हैं. ऐसे में सोलन-शिमला हाईवे पर भूस्खलन का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें भूस्खलन देख ड्राइवर ने सूझ-बूझ दिखाई और बाल बाल बचा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और हर कोई ड्राइवर की तारीफ कर रहा है.