Sonam Bajwa Bold Video: दीपिका से कम नहीं पंजाब की सोनम बाजवा, सीधे वार्डरोब से देखें कुछ बोल्ड तस्वीरें
Sun, 06 Aug 2023-8:52 pm,
Sonam Bajwa Bold Video: पंजाब की सोनम बाजवा आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर सोनम बाजवा की तस्वीरें और वीडिओज़ वायरल होती रहती हैं. चाहे वो सोनम बाजवा की अदाकारी हो या उनका फैशन सेंस, लोगों को हमेशा उनका हर अंदाज़ खूब पसंद आया है. सोनम बाजवा को देख अक्सर लोग यही कहते हैं कि वह हॉटनेस के मामले में बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण से कम नहीं हैं.