Bathinda military station firing: बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग मामले को लेकर SSP Gulneet Khurana का बयान, वारदात में इस्तेमाल होने वाले हथियार को किया बरामद
Apr 12, 2023, 22:26 PM IST
Bathinda military station firing: बठिंडा आर्मी मामले को लेकर पंजाब पुलिस के बठिंडा से एसएसपी गुलनीत खुराना का कहना है कि जो हथियार इस वारदात में इस्तेमाल किया गया था, उस व्यापार को हमने बरामद कर लिया है.