Chetan Sharma Sting Operation video on ZEE: GAME OVER: खुफिया कैमरे पर बोले Chetan Sharma, खुले BCCI के ये राज
Feb 14, 2023, 21:48 PM IST
Chetan Sharma Sting Operation video on ZEE: GAME OVER: ZEE NEWS ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ये खुलासा उस शख्स ने किया है जो आज की तारीख में इतना पावरफुल है कि वो आपके चहेते स्टार का करियर बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है. ये कोई और नहीं...दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा हैं. चेतन शर्मा ने ZEE मीडिया के खुफिया कैमरे पर ऐसे सच उगले हैं जो अब तक बीसीसीआई की बिल्डिंग में दबे रहते थे. चेतन शर्मा ने बताया कि टीम इंडिया में फर्जी फिटनेस का इंजेक्शन वाला खेल कैसे खेला जा रहा है. सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच विवाद की असली वजह जिससे दुनिया अब तक अंजान है, वो इस वीडियो में जानें...