Sunil Grover As `Gutthi` Video: सुनील ग्रोवर/ गुत्थी का एक नया वीडियो देख फैंस नहीं रोक पा रहे हंसी, देखें एक्टिंग
Sunil As 'Gutthi' Video: एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आ रहे हैं. हाल ही में सुनील ग्रोवर( Gutthi) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर ने येलो और पिंक साड़ी में नज़र आ रहे है और स्टेज पर परफॉर्म करते नज़र आ रहे हैं. बहुता ही प्यारा वीडियो है जिसको देख कर लोगाों की हंसी रुकने का नाम नहीं लो रही है.