Sunil Grover Video: सब `डॉ मशहूर गुलाटी` को कर रहे याद, और सुनील ग्रोवर रेड़ी पर भुट्टा कर रहे तैयार
Sunil Grover Comedy Video: बॉलीवुड अदाकार और भारत के कॉमेडियन सुनील ग्रोवर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सुनील ग्रोवर को 'द कपिल शर्मा शो' छोड़े बहुत साल हो चुके हैं पर लोग आज भी उनके द्वारा निभाए गए किरदार 'डॉ मशहूर गुलाटी' को याद करते हैं. ऐसे में कई बार लोग सोचते हैं कि सुनील ग्रोवर आज कल है कहां? बता दें सुनील ग्रोवर आज कल या तो फिल्मों में व्यस्त रहते हैं या फिर सोशल मीडिया पर अपनी कॉमेडी वीडिओज़ के जरिए लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं.