Sunny Deol News: बेटे करण और परिवार संग शादी के बाद मनाली पहुंचे सनी देओल, गांव निवासियों के साथ किया हिमाचली डांस
Jun 23, 2023, 15:26 PM IST
Sunny Deol News: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपने बेटे करण देओल की शादी के बाद अब मनाली के दशाल गांव में स्थित अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे है. आज दशाल गांव में बेटे करण देओल की शादी के मौके पर सनी देओल ने गांव के लोगों के लिए के समारोह का आयोजन किया. इस दौरान गांव के लोगों के लिए खास तौर पर पारंपरिक 'कुलवी धाम' बनवाई गई. सनी देओल के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दशाल मेरा गांव है इसीलिए मैं अपने परिवार की खुशी गांव के साथ बांटने के लिए यहां आया हूं.