Sunny Deol on `Gadar 2` Response: `ग़दर 2` को मिल रहे भरपूर प्यार पर देखें सनी देओल ने क्या कहा
Aug 12, 2023, 14:13 PM IST
Sunny Deol on 'Gadar 2' News: फिल्म 'ग़दर 2' रिलीज़ होने के बाद से खूब प्यार कमा रही है और ऐसे में हर कोई 'तारा सिंह' को भी बहुत प्यार कर रहा है. इस दौरान 'ग़दर 2' फिल्म को मिल रहे शानदार प्रतिक्रिया पर सनी देओल प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया. देखें, क्या बोले 'तारा सिंह''.