उर्फी जावेद की ड्रेस ने एक बार फिर किया सन्नी लियोन को प्रभावित..
Dec 06, 2022, 16:39 PM IST
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने अनोखे फैशन सेंस (Uorfi Javed dress) के लिए हर वक्त सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उर्फी जावेद स्प्लिट्सविला के 14 सीजन (Splitsvilla X4) में अपना अलग अंदाज दिखाती नजर आ रही हैं. स्प्लिट्सविला के 14 सीजन से एक वीडियो सामने आ रही है जिसमें सन्नी लियोन उर्फी के ड्रेस स्टाइल की तारीफ करती नज़र आ रही है.