Esha Gupta का No-makeup लुक, हाथों में फूल पकड़े जुहू के होटल में आई नजर
Jun 05, 2023, 23:26 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपनी पहली फिल्म 'जन्नत 2' में अभिनय करके बड़ी पहचान बनाई. ईशा ने फिर तमाम फिल्मों में अपनी अदाकारी के जरिए दर्शकों को मग्न किया. उनकी रंगीन और सुंदर छवि ने उन्हें बॉलीवुड के कई दिलों पर राज किया है. हाल ही में ईशा गुप्ता को जुहू के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में स्पॉट किया गया जहां हाथ में वो गुल-दस्ता लिए नजर भी नजर आईं. एक्ट्रेस ने पैपराजी को पोज दिए और चलीं गई..