Alia Bhatt met gala dress: Met Gala 2023 में डिज्नी प्रिंसेस बनकर पहुंची Alia Bhatt, मोतियों से बने गाउन में लगीं बेहद खूबसूरत
May 02, 2023, 21:52 PM IST
Alia Bhatt met gala dress: इस साल Met Gala 2023 में आलिया भट्ट ने न्यूयॉर्क के समारोह में अपनी भव्य एंट्री की. आलिया ने अपने पर्ल सफेद गाउन में एक ब्राइडल वाइब दिया, जिसे मोतियों की माला से सजाया गया. आलिया भट ने फिंगरलैस ग्लव्स, शानदार झुमके और एक चमकदार बो हेयर एक्सेसरी के साथ अपने लुक को पूरा किया. आलिया के फैंस को उनका ये मेट गाला लुक बहुत पसंद आया और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.