Janhvi Kapoor spotted: ग्रे हुडी- शॉर्ट्स ऑउटफिट में जिम के बाहर स्पॉट हुईं जाह्नवी कपूर, पैपराजी को कहा,`बहुत गर्मी है`
May 01, 2023, 16:13 PM IST
Janhvi Kapoor spotted: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को हाल ही में बांद्रा पाली हिल में एंटीग्रेविटी जिम के बाहर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस ने पैपराजी को पोज दिए और फैंस के साथ फोटो भी क्लिक कराती नजर आईं. एक्ट्रेस को जिम हूडी और शॉर्ट्स में स्पॉट किया गया. जाह्नवी को आखिरी बार बोनी कपूर और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म मिली में देखा गया था.