Malaika Arora spotted: अपने वर्कआउट सेशन के लिए बांद्रा में स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, जाते-जाते किया कुछ ऐसा की देखने लग गए आसपास खड़े लोग
May 31, 2023, 19:01 PM IST
Malaika Arora spotted: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को हाल ही में बांद्रा में योगा क्लास के बाहर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस को अपने वर्कआउट सेशन के लिए स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस को जाते-जाते अपने डॉगी पर हाथ फेरते हुए और पैपराजी को दूर से bie-bie करते हुए देखा गया. मलाइका ने वाइट स्लीवलैस स्पोर्ट्स टॉप और शॉर्टस पहने हुए स्पॉट किया गया, वीडियो देखें और जानें..