Malaika Arora: अचानक चलते-चलते क्यों भागने लगीं मलाइका अरोड़ा?
Jun 12, 2023, 19:28 PM IST
Malaika Arora: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को उनकी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाता हैं. मलाइका अरोड़ा फिटनेस को लेकर बहुत समझदारी और दृढ़ संकल्प रखती हैं. वे नियमित रूप से योग, पायलेट्स, कार्डियो व्यायाम और स्वास्थ्यप्रद आहार का पालन करती हैं. उनकी शारीरिक गतिविधियों में लंबी चालकता, शक्ति और स्थिरता होती है. मलाइका अरोड़ा अपनी सोशल मीडिया पर अक्सर अपने योग और व्यायाम सत्रों की तस्वीरें और वीडियोज साझा करती हैं. उन्हें अक्सर बांद्रा में योगा क्लास के बाहर स्पॉट किया जाता है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा को बांद्रा में योगा क्लास के बाहर स्पॉट किया गया. मलाइका को योगा क्लास के लिए वाइट स्पोर्ट्स ब्रा, शॉर्ट्स और जैकेट पहने देखा गया. वीडियो को मलाइका को अचानक चलते-चलते भागते हुए देखा गया, जिस वजह से यूजर्स कंफ्यूज हो गए, वीडियो देखें और जाने..