Sunny Leone: नहीं देखा होगा Sunny Leone का ऐसा रूप, पति डेनियल वेबर के साथ वन8 कम्यून जुहू में हुईं स्पॉट
Apr 19, 2023, 16:26 PM IST
Sunny Leone: सनी लियॉन, जिनका असली नाम करनजीत कौर है, ने 2012 में पूजा भट्ट की थ्रिलर फिल्म जिस्म 2 से अभिनय की शुरुआत की थी. सनी लियॉन अब इंडस्ट्री में अपना काफी नाम कमा चुकीं है और अब एक्ट्रेस भारतीय रियलिटी शो स्प्लिट्सविला को भी होस्ट करती है. हाल ही में एक्ट्रेस को पति डेनियल वेबर के साथ वन8 कम्यून जुहू में स्पॉट किया गया. कपल को कुछ दिन पहले यहां उनकी 11वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हुए भी देखा गया था.