Surajkund Mela में हुए Captivating Musical Show का ये वीडियो देख आपका भी करेगा मेला घूमने का मन
Feb 10, 2024, 22:26 PM IST
Surajkund Mela 2024: हरियाणा के सूरजकुंड में इन दिनों इंटरनेशनल सूरजकुंड मेला लगा हुआ है, जिसमें कई देशों के कलाकार भी पहुंच रहे हैं और अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं. आज 10 फरवरी को यहां कलाकारों ने Captivating Musical Show के दौरान खूब रंग जमाया.