Surbhi Chandna Engagement Ceremony: सुरभि चांदना आज 2 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. एक्ट्रेस की कल शादी से पहले की रस्में हुई, जिसमें सूफी नाईट भी शामिल थी. कपल ने 1 मार्च को सूफी नाईट के दौरान सगाई की और खूब डांस भी किया. देखें वीडियो...