Surinder Shinda death news: नहीं रहे पंजाब के प्रसिद्ध लोक गायक सुरिंदर शिंदा
Jul 26, 2023, 09:52 AM IST
Surinder Shinda death news: पंजाब में जब भी कभी लोक गायकों का नाम लिया जाता है तो सुरिंदर शिंदा का नाल हमेशा आता ही आता है. हालांकि दुःख की खबर यह है कि पंजाब के प्रसिद्ध लोक गायक सुरिंदर शिंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे. बीते कई समय से उनका इलाज चल रहा था पर आज जा कर उनकी मौत हो गई. बता दें कि पहले सुरिंदर शिंदा को लुधियाना के डीप अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और फिर बाद में डीएमसी अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी मौत हो गई.