Surinder Shinda: शुरू हुई सुरिंदर शिंदा की अंतिम यात्रा, फूलों से सजाया ट्रक, परिवार वालों का रो-रो बुरा हाल
Jul 29, 2023, 14:26 PM IST
Surinder Shinda: पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा के अंतिम संस्कार शुरू होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. शिंदा की अंतिम यात्रा के लिए ट्रक को फूलों से सजाकर तैयार किया गया. इस दौरान परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हुआ, देखें वीडियो..