Ludhiana Weather News: लुधियाना में सतलुज दरिया का जलस्तर हुआ कम, लोगों ने ढोल पर नाच मनाई खुशी
Jul 12, 2023, 13:54 PM IST
Ludhiana Weather News: लुधियाना में सतलुज दरिया के शांत होने से आसपास के इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. लोगों ने अनोखे ढंग से जलस्तर कम होने पर भगवान का शुक्रिया किया. लाडोवाल के नजदीकी गांव के लोगों को पता चला कि सतलुज उफान पर है तो उनके द्वारा देवता की पूजा अर्चना शुरू की गई. इसी के चलते लोगों ने ढोल पर नाच कर खुशी मनाई और ख्वाजा पीर का बेड़ा भेंट किया. वहीं कुछ लोग ढोल बजाते हुए सतलुज दरिया पर पहुंचे, वीडियो देखें और जाने..