Tamannaah Bhatia Video: दिवाली पार्टी में दिखी तम्मन्ना भाटिआ, उनके इस लुक पर पागल हो जाते हैं फैंस, देखें वीडियो
Tamannaah Bhatia at Shilpa Shetty Diwali bash 2023: फिल्मी इंडस्ट्री में इन दिनों बी टाउन की दिवाली पार्टी में सेलेब्स के शानदार लुक देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच अब बॉलीवुड की सुपरफिट एक्ट्रेस तम्मन्ना भाटिआ भी नज़र आयी जिसमें तम्मन्ना भाटिआ का बेहद ही बोल्ड और ग्लैमरस अवतार दिखा है. तमन्ना भाटिया को पर्पल कलर के हेवी वर्क वाले लहंगे में देखा गया है।