Punjab robbery news: लुटेरों ने पेट्रोल पंप को बनाया निशाना, करीब 26 हजार रुपये लूट हुए फरार, CCTV में कैद हो गई सारी घटना
May 24, 2023, 18:52 PM IST
Punjab robbery news: तरन तारन के गांव सुरसिंह स्थित पेट्रोल पंप को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया. पांचों लुटेरों ने पहले पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल में तेल डलवाया उसके बाद बंदूक की नोंक पर पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों से करीब 26 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. साडी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई.