भरमौर के एक स्कूल में बच्चे करते रहे टीचर का इंतजार, Teacher पीता रहा शराब!
Nov 07, 2024, 21:13 PM IST
Chamba Video: गुरुवार को जनजातीय क्षेत्र भरमौर के प्राइमरी स्कूल कुठार के बच्चे टीचर का इंतजार करते रहे तो वही टीचर बीच रास्ते में दारु पीने में मस्त रहा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. गुरुवार को क्षेत्र के लोगों को यह पता चला कि प्राइमरी स्कूल कुठार में आज टीचर नहीं आया है और स्कूली बच्चे उसका इंतजार कर रहे हैं. बहरहाल स्कूल परिसर में पहुंचे स्थानीय लोगों ने जब इस स्कूल के टीचर की तलाश की तो पता चला वो दारु पीने में मस्त था. स्थानीय लोगों ने झट से मोबाइल निकालकर जहां टीचर का इंतजार कर रहे स्कूल परिसर में मौजूद स्कूली बच्चों का वीडियो बनाया तो वहीं शराब पीकर टुन टीचर का भी वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.