Tejasswi prakash Video: तेजस्वी प्रकाश ने फ्रंट ओपन ड्रेस पहन बिखेरा हुस्न का जादू, देखें
Sep 27, 2022, 22:39 PM IST
Tejasswi prakash Video: बिग बॉस 15 का खिताब अपने नाम करने के बाद एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश जबरदस्त तरीके से लाइमलाइट में हैं. उनके सितारे इस समय बुलंदियों पर हैं. तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को बीते दिन Global Spa Green Carpet अवॉर्ड्स में देखा गया था. इस दौरान दोनों ही बेहद इन स्टाइल वाले क्लोद्स में दिख रहे हैं. इस इवेंट में जहां करण ने ब्लैक कलर का 3डी एमब्लिशड टक्सीडो पहना था, तो वहीं तेजस्वी ने ग्रीन कार्पेट को हिंट करते हुए अपने लुक को स्टाइल किया था. आप भी देखें यह वीडियो..