IAF Plane Crash: एयरफोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश होने के बाद मिनटों में जलकर राख, दो जवानों की मौत, देखें वीडियो
IAF Plane Crash: इंडियन एयर फोर्स का एक ट्रेनिंग विमान सुबह तेलंगाना में क्रैश हो गया जिसका वीडियो सामने आया है। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई। प्लेन मेडक के बाहरी इलाके परिधि रवेली में क्रैश हुआ। एयरफोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश होने के बाद मिनटों में ही प्लेन जलकर राख हो गया और मोके पर ही दो पायलटों की मौत हो गई.