The Great Khali ने हिमाचल प्रदेश के मदद के लिए बढ़ाए अपने हाथ, कही ये बात
The Great Khali on Himachal: हिमाचल प्रदेश इस वक्त प्रकृति की भयकंर प्रकोप से गुजर रहा है. ऐसे में हिमाचल के लिए पूरी देश की ओर से मदद की जा रही है. वहीं, अब द ग्रेट खली में इसमें अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो कहते है कि हिमाचलवासियों को जिस भी प्रकार की मदद चाहिए. वो उसके लिए तैयार हैं. राज्य में बारिश और बाढ़ से काफी तबाही हुई है. ऐसे में वो लोगों के लिए हर मदद करने के लिए तैयार हैं. देखें वीडियो...