Tiger Video: पीलीभीत में मनोरंजन का केंद्र बना बाघ, कभी सोते तो कभी दीवार पर घूमते हुए का लोगों ने बनाया वीडियो
Dec 26, 2023, 12:26 PM IST
Tiger Viral Video: देर रात पीलीभीत में एक बाघ काली नगर तहसील क्षेत्र के अटकोना गांव में आ गया और एक दीवार पर बैठ गया. इतना ही नहीं यह बाघ इसी दीवार पर ही सो गया, जिसके बाद बाघ को देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग अपने मोबाइल फोन से इस बाघ की वीडियो बनाने लगे. आमतौर पर रिहायशी इलाकों में बाघ के पहुंचने से दहशत फैल जाती है, लेकिन इस गांव में पहुंचा यह बाघ लोगों के मनोरंजन का केंद्र बन गया है. हालांकि वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर एहतियात के तौर पर चारो तरफ से जाल लगा दिया है. जल्द ही वन विभाग की टीम इसका रेस्क्यू भी करेगी.