सोनाली फोगाट के हैं लाखो फैन, बॉलीवुड की हसीनाओं की भी देती थीं मात
Aug 23, 2022, 13:20 PM IST
हरियाणा में अपनी एक खास पहचान रखने वाली सोनाली फोगाट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन की खबर से हर कोई हैरान और परेशान है. सोनाली फोगाट हरियाणा का एक जाना-माना नाम थीं. बता दें, सोलानी हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भी आगे आईं थी. वह जाने-माने टीवी रिएलिटी शो बिग-बॉस में भी आईं थी. सोनाली जानी-मानी टिक-टॉक स्टार भी थीं. उनके टिक-टॉक और इंस्टा रील्स को भी खूब देखा और पसंद किया जाता है. सोनाली की खूबसूरती की बात की जाए तो वह बॉलीवुड की हसीनाओं को भी मात देती थीं.