Tridha Choudhury video: बिकिनी पहन कर `आश्रम` की त्रिधा चौधरी ने नहाते हुए बनाया वीडिओ
Tridha Choudhury viral video: 'आश्रम' वेब सीरीज़ की अदाकार त्रिधा चौधरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडिओ शेयर किया है जिसमें वह बिकिनी पहन कर पूल में नहाते हुए दिखाई दे रही हैं. त्रिधा चौधरी का यह वीडिओ सोशल मीडिआ पर खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी बहुत प्रशंसा कर रहे हैं. बता दें की त्रिधा चौधरी ने 'आश्रम' वेब सीरीज़ से बहुत नाम कमाया था.