Himachal Transport Protest: हिमाचल के कई शहरों के पट्रोल पंप हुए खाली, लोगों की बढ़ी मुसीबत
Petrol-Diesel Crises in Himachal Due to Transport Protest: हिमाचल प्रदेश को पेट्रोल-डीजल की क़िल्लत का सामना करना पड़ रहा है. हिट एंड रन केस क़ानून में किये गये संशोधन को लेकर ड्राइवर हड़ताल पर हैं, जिसके चलते पहाड़ पर तेल की क़िल्लत हो गई है और लोग सुबह से क़तार में खड़े हैं. पेट्रोल पंपों के बाहर सड़कों पर बड़े जाम लगे हैं.